DUSU और राष्ट्रीय कला मंच द्वारा आयोजित “मदारी” संपन्न

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर ने कहा कि , " कला मानवीय विवेक का परिष्कार करती है "

नईदिल्ली : डूसू तथा राष्ट्रीय कला मंच द्वारा आयोजित मदारी संपन्न , वरिष्ठ नाटककार श्री दया प्रकाश सिन्हा तथा अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील आंबेकर ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किया ।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ तथा राष्ट्रीय कला मंच के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मदारी’ आज संपन्न हुआ , इस कार्यक्रम में आर्टस प्रदर्शनी में प्रथम  राजधानी कॉलेज द्वितीय पुरस्कार मैत्रेयी कालेज तथा तृतीय पुरस्कार को मिला |
madari program
नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार इंस्टिट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स तथा राजधानी कॉलेज को संयुक्त रूप से , द्वितीय पुरस्कार अरबिंदो कॉलेज को, तृतीय पुरस्कार केशव‌ महाविद्यालय को
विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार श्याम लाल कॉलेज को मिला ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर ने कहा कि , ” कला मानवीय विवेक का परिष्कार करती है , ऐसे कार्यक्रम छात्रों के भीतर रचनात्मकता का विकास करते हैं । कला , मनुष्य तथा समाज को सकारात्मक बनाने में महत्वपूर्ण है ।”