ओडिशा में ‘तितली’ तूफ़ान के बाद, दिल्ली में भी चल रही है धूल भरी आंधी

विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार के मौसम बदलने से किसानों की फसलें ख़राब होंगी और प्रदुषण के स्तर में वृद्धि होगी।

नई दिल्ली (भारत):-ओडिशा में ‘तितली’ तूफ़ान आने के बाद आज दिन में अचानक से दिल्ली और आस-पास के इलाके के मौसम में बदलाव आया है। गुरुवार सुबह होने पर मौसम बहुत साफ़ था, परन्तु दिन में 1 बजे के बाद से पूरे एनसीआर में धूलभरी आंधी चलने लगी और उसके बाद मौसम ख़राब हो गया है।

जहाँ अचानक मौसम ख़राब होने से पूरे क्षेत्र का मौसम ठंडा हो गया,वहीँ धूलभरी आंधी ने दिल्ली के वाहनों की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिया। कई जगह पर पेड़ आदि गिरे है,परन्तु किसी के हताहत होने की खबर अभी तक नहीं आयी है।

 

विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार के मौसम बदलने से किसानों की फसलें ख़राब होंगी और प्रदुषण के स्तर में वृद्धि होगी। वहीँ पंजाब में बारिश होने से खड़ी फसल को नुकसान पंहुचा है जिसके कारण किसान अब मुआवजा मांग रहे हैं।

दिल्ली में जैसे ही सर्दी बढ़ने लगती है तो प्रदुषण की समस्या सामने आने लगती है,ऐसा ही अभी देखने को मिल रहा है कि मौसम बदलते ही प्रदुषण के स्तर में वृद्धि आयी है।