हायो रब्बा, सरदार की मूर्ति देखने वालों की इतनी भीड़ कि समय 2 घंटे बढ़ाना पड़ा

गुजरात: नवंबर 2018 से अब तक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक देखने वालों की संख्या 8 लाख, अब आम लोगों के लिए 2 घंटे का अतिरिक्त समय

नर्मदा (गुजरात) : सरदार पटेल की मूर्ति देखने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही है जिसके कारण सैलानियों को अब देखने के लिए 2 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा |

नवंबर 2018 से अब तक 8 लाख सैलानियों नें देखा स्मारक :

गुजरात के नर्मदा जिले में बने सरदार पटेल के स्मारक को देखने वालों की बंपर भीड़ उमड़ रही है और यह सिलसिला स्मारक के उद्घाटन तिथि यानी 31 अक्टूबर 2018 से ही जारी है जैसा कि राज्य सचिव जे एन सिंह नें बताया |

नर्मदा जिले के कलेक्टर व स्मारक क्षेत्र प्रमुख आईके पटेल नें बताया कि नये बढ़े हुए समय अवधि की घोषणा बढ़ती सैलानियों की संख्या को देखकर की गयी है |

नया समय सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगा :

विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी नें पिछले साल अक्टूबर में सरदार पटेल के जन्मदिन के अवसर पर किया था | इसकी ऊंचाई 182 मीटर है, इसकी खूबसूरत, मनभावन कलाकारी को देखने के लिए दुनिया भर से लोग गुजरात के नर्मदा जिले में पधार रहे हैं |

आपको बता दें कि भीड़ के कारण प्रशासन नें अब इसका नया समय बनाया है | पहले स्मारक देखने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक था जोकि बदलकर अब सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे कर दिया गया है |