दिल्ली हिंसा पर AAP के विरोध में उतरे DU छात्र, ताहिर हुसैन का फूँका पुतला !

नई दिल्ली : DU छात्रों नें दिल्ली दंगों में हत्या के आरोपी ताहिर हुसैन का पुतला फूंका।

शुक्रवार 28 फरवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों नें विरोध प्रदर्शन कर दिल्ली हिंसा में IB अधिकारी की बर्बर हत्या के आरोपी AAP पार्षद ताहिर हुसैन का पुतला फूंका।

DU Student Protest Against AAP

DUSU सहित सक्रिय अन्य छात्र संगठनों, ABVP व दूसरे राष्ट्रवादी संगठनों ने दिल्ली विश्वविद्यालय की आर्ट्स फैकल्टी के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली हिंसा और आगजनी में कथित तौर पर संलिप्त आम आदमी पार्टी पार्षद ताहिर हुसैन का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया ।

विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्र-छात्राओं ने हिंसा की कड़ी भर्त्सना करते हुए हिंसा के दोषियों जिसमें आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन प्रमुख है पर शीघ्र से शीघ्र कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।

DU Against Riots

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर ने कहा कि, “राजधानी में घटित हिंसक घटनाओं ने छात्र समुदाय को बुरी तरह से प्रभावित किया है। हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में दिल्ली विश्वविद्यालय के कई महाविद्यालय एवं अन्य स्कूल भी आते हैं, जहां पठन पाठन की प्रकिया बुरी तरह से बाधित हुई है । हम यह उम्मीद करते हैं कि प्रशासन एवं पुलिस जल्द से जल्द हर वह आवश्यक कार्रवाई करेगी जिससे जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो सके।”

वहीं ABVP दिल्ली के प्रदेश सह मंत्री अनुराग गौतम ने कहा कि “ताहिर हुसैन का घर उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों पर की गयी हिंसा का प्रमुख केंद्र था। इस हिंसा में आम आदमी पार्टी की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए, अरविन्द केजरीवाल के मूक समर्थन ने निराश किया है।”

DU Student in Arts Faculty

गौरतलब है कि दिल्ली दंगों के दौरान IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में अंकित के परिजनों की शिकायत पर दिल्ली के दयालपुर थाने में IPC की धारा 302 (हत्या की सजा) के तहत दिल्ली पुलिस द्वारा FIR दर्ज किया है।