कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है ! धोनी की T-20 में वापसी

आस्ट्रेलिया व न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली T-20 व ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, कूल माही और हार्दिक की बड़े इंतजार के बाद वापसी

मुंबई : बीसीसीआई नें कंगारुओं व उनके पड़ोसी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी-20 व ओडीआई सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है | इस टीम में उन चेहरों की वापसी हुई है जिनको लेकर उनके फैंस बात कर रहे थे कि ” यार धोनी को क्यों नहीं खिला रहे हैं ? यार पांड्या के सिक्सर देखे बहुत दिन हो गए अब कब मौका मिलेगा ?

जून से धोनी नहीं खेले हैं एक भी टी-20 मैच :

क्रिकेट की दुनिया कई दिनों से लोगों के सवाल उठा रहे थे कि टीम  इंडिया के पुराने सेनापति और विकेट के पीछे बिजली की तरह गरजने वाले कूल माही की नीली जर्सी में कब वापसी होगी ?

बस बहुत हुआ अब इस इंतजार का मीठा फल मिल चुका है | जैसा कि टीम घोषित हो चुकी है | और भारत कंगारुओं से 3 वनडे मैचों की सीरीज 12-18 जनवरी 2019, और न्यूजीलैंड से 3 टी-20 व 5 वनडे मैच 23 जनवरी से 10 फरवरी, 2019 में खेलने वाला है |

जून से एक भी फटाफट मैच खेले धोनी को अब दोनों प्रारूपों में एंट्री मिली है जबकि दिल्ली के दबंग रिषभ पंत को टी-20 छोंड़कर वनडे में अब फरमाना होगा आराम |

हार्दिक एशिया कप की चोंटके बाद कंगारुओं व कीविओं की लेंगे खबर :

आपको याद होगा एशिया कप में मैदान में स्ट्रेचर वाली सीन, हां, सितंबर में चोंट की वजह से बाहर चल रहे विस्फ़ोटक पांड्या अब दोनों टीमों के खिलाफ गरजेंगे |

हार्दिक नें अपनी फिटनेस रणजी मैचों में साबित की है जिसमें उन्होंने एक मैच में 5 विकेट हाल के साथ कुल 7 विकेट चटके और साथ ही बैट से 73 रन भी ठोंके |

अब छोटे पैकेट बड़े धमाल और केदार जाधव की बात करते हैं तो केदार भी अपनी बैटिंग के अलावा विरोधियों के पल्ले न पड़ने वाली राउंड आर्म एक्शन बालिंग भी करेंगे |

वनडे टीम इस प्रकार है :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अम्बाती रायडु, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, रविंद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी |

टी-20 टीम इस प्रकार है :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या,  कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, |