लाखों समर्थकों के साथ देवकीनंदन नें CAA पर मोदी सरकार को दिया जन समर्थन

नईदिल्ली : कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर नें CAA में लाखों समर्थकों के साथ सरकार के साथ खड़े होने की घोषणा की।

CAA पर अब बॉलीबुड के बाद गैर राजनीतिक लोग भी मोर्चा खोल रहे हैं। पहले अध्यात्म वक्ता सद्गुरु नें CAA पर सरकार का समर्थन किया था।

अब इसी कड़ी में अध्यात्म से जुड़े मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी अपने लाखों समर्थकों के साथ CAA विरोधियों पर ताल ठोंकी।

Devkinandan Thakur With his Followers

उन्होंने एक प्रवचन कार्यक्रम के दौरान अपने समर्थकों के सामने CAA को लेकर सरकार को समर्थन देने की बात घोषणा की।

उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि “हम सीएए में अपनी सरकार के साथ खड़े हैं, यह कानून किसी भी कीमत पर वापस नहीं होना चाहिए। यह कानून देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है, हिंदुओं के लिए।”
Devkinandan Thakurji
आगे देवकीनंदन ठाकुर नें पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों पर हो रहे ज़ुल्मों को लेकर कानून के विरोधियों को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा “जो लोग वोटबैंक की राजनीति करते हैं। जब बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़ा जाता है तब इतने बड़े जुलूस नहीं निकलते।”
“जब पाकिस्तान में बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म किया जाता है तब इतने बड़े जुलूस निकलते। पर जब भारत में इन लोगों को जब नागरिकता दी जा रही है तो लोग लोगों के दिल में आग जल रही यह दिलों की आग जलनी नहीं बुझनी चाहिए।”
Devkinandan Thakur
अंत में देवकीनंदन नें प्रदर्शन के तरीकों पर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए कहा “जो लोग 10, 20, 50, लोग लेकर जगह पर आग लगा रहे हैं, बसों को आग लगा रहे हैं, रोड जाम कर रहे हैं। वह देख लें कि जितने समर्थक वहां नहीं इतने हमारे यहां हैं और यह कानून किसी भी तरह होना नहीं चाहिए।”
उन्होंने अपने एक बयान में यह भी कहा कि “1947 में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी 23% थी। 2011 में ये 3.7% पर आ गई। पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) में 1947 में अल्पसंख्यकों की आबादी 22% थी जो 2011 में 7.8% हो गई। आखिर कहां गए ये लोग।”

 

[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]