एससी एसटी एक्ट का विरोध करने वाले देवकी नंदन नें बनाई नई पार्टी

" सर्व समाज कल्याण पार्टी " नामक दल का गठन, एमपी की सभी सीटों पर लड़ेगा चुनाव

एमपी (भोपाल) : एमपी में विधानसभा चुनाव के एक महीने से भी कम दिन बचे हैं, लिहाजा चुनावी सरगर्मियां अपनें चरम पर हैं | इधर चुनावी मैदान में पार्टियाँ अपने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषणा की माथापच्ची में फंसी हैं उधर सूबे में संत समाज भी सत्ता को ललकार रहा है |

ref : patrika

अब जनता के सामने एक नई बात निकल कर आई है और यह बात आई है सूबे की राजधानी भोपाल से | असल में बात ऐसी है कि एससी एसटी एक्ट का विरोध कर रहे कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर नें अपनी नई पार्टी बना ली है |

“सर्व समाज कल्याण पार्टी” होगी ठाकुर जी की पार्टी :

कथावाचक देवकी नंदन नें आज भोपाल में आख़िरकार अपनी नई पार्टी का ऐलान कर ही दिया और अब यह पार्टी है ” सर्व समाज कल्याण पार्टी ” | वास्तव में यह पार्टी एससी एसटी एक्ट को बड़ा मुद्दा बनाकर एमपी की सियासी गलियारे में अपनें तेवर दिखाने उतरेगी|

db

ऐसा इसलिए क्योंकि देवकी नंदन लंबे अरसे से एट्रोसिटी एक्ट का विरोध कर रहे थे और ये आसार लागाए ही जा रहे थे कि ठाकुर जी इसको चुनावी पेंच के रूप में फंसा कर सूबे के बड़ी पार्टियों के सामनें रखेंगे |

विजय शर्मा के कंधों में पार्टी की कमान :

पार्टी के गठन के साथ ही ठाकुर जी नें इसका कार्यभार भी सौंप दिया है | अब इस पार्टी की जिम्मेदारी विजय शर्मा के कंधों में हैं यानी वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे | इसके साथ ही पार्टी नें भोपाल में घोषणा भी की है कि वो इसी चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी | ठाकुर जी नें यह भी कहा है कि उनके समर्थन में कई नेता भी हैं और वो भी पार्टी का हिस्सा होंगे |

google image

अब इस नए घटनाक्रम से एमपी का चुनाव और दिलचस्प होने की आशा है | जाहिर है कि इस घोषणा की गूँज भोपाल में ही बैठी सत्ताधारी पार्टी भाजपा व मुख्य विपक्षी दल कांगेस के कानों में भी सुनाई दी होगी | लेकिन इन दलों पर अब इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ये 11 नवंबर ही बतलाएगा जब 5 राज्यों के विधानसभा परिणाम का पिटारा खुलेगा |