भोजपुरी गानों में स्त्रियों पे जातिगत अश्लील टिप्पणी, ’10-10 की रखैल’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल ?

नईदिल्ली : कुछ भोजपुरी गायकों नें महिलाओं के लिए जातिगत अश्लीलता भरे वीडियो कंटेंट डाले हैं जिसपर कार्रवाई करने की मांग की गई है ।

कला का मतलब मनोरंजन होता है, कलाकार किसी जाति धर्म के लिए नहीं बना होता, कला ख़ुद में एक पवित्र जाति धर्म है इसलिए इनमें नारियों का स्थान भी पवित्र होता है ।

हालांकि जहां लड़कियों-महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए शासन प्रशासन व समाज सकारात्मक पहल कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इसको बिगाड़ने के लिए भी कुछ तत्व सामने आ पड़े हैं ।
हम बात कर रहे हैं यूट्यूब और उसमें बने हुए कुछ भोजपुरी गानों की जहां कुछ ऐसे कंटेंट डाले गए हैं जोकि जाति विशेष की महिलाओं के इज्ज़त व मर्यादा को निचोड़ रहे हैं । उनके लिए बेहद शर्मनाक व आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ गाने बनाए गए हैं ।
सम सामायिक मुद्दों पर बेबाक़ी व मुखर होकर जागरूक करने के कारण बढ़ती लोकप्रियता का टैग पाने वाले ऑनलाइन मीडिया बेवसाइट “फलाना दिखाना” पर कुछ भोजपुरी गायकों के गानों पर शिकायत मिली । उसके बाद हमारी टीम नें यूट्यूब चैनलों के कुछ कंटेंट का गहन अध्ययन किया और जो कुछ मिला वो महिलाओं की अस्मिता व मर्यादा को तार करने वाला था ।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसका शीर्षक था “ये पंडिताइन, दसगो रखले चमार रहलू” (ये पंडित की पत्नी तुम 10 चमार जाति के लोगों की रखैल थी) ।
इस बेहद आपत्तिजनक व अमर्यादित भाषा ख़ासकर जाति विशेष की महिला के लिए इस्तेमाल किया गया । ये गाना मोनू सिंह नामक भोजपुरी गायक नें गाया जोकि कई यूट्यूब चैनल “M Shalini B Music”, “MSB”, “रूपेश भीम” में ये गाना डाला गया है ।
Bhojpuri Singer Monu Singh’s Derogatory Song for Wives of Brahmins
इसको लेकर कल्यानपुर, (गोरखपुर, UP) निवासी वेद प्रकाश त्रिपाठी नें शुक्रवार को गायक मोनू सिंह व संगीतकार के खिलाफ दो जातियों में घृणा फैलाने, महिलाओं के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोतवाली बड़हलगंज गोरखपुर में FIR दर्ज कराई है और प्रशासन से तुंरन्त कार्रवाई की मांग की है ।
FIR Against Bhojpuri Singer Monu Singh Over Controversial Content For Women in Youtube.
आपको बता दें कि मोनू सिंह नें शिकायत के बाद यूट्यूब पर कुछ चैनलों में प्राइवेसी लगा दी है जबकि कुछ में ये वीडियो अभी भी हैं ।
यह अकेला वीडियो नहीं था बल्कि जाति विशेष की महिलाओं को टारगेट करके कई अश्लील कंटेंट डाले गए हैं ।
8 अप्रैल 2019 को “Gold Star” चैनल पर शीर्षक “पंडिताइन के लेके भागल बा”, “पंडिताइन लाइन मारेली” “ADR Music” यूट्यूब चैनल पर 27 दिसम्बर 2017, “जइसे मिसीर के संघे मिसराइन” (जिस तरह मिश्रा के साथ उनकी पत्नी…) वीडियो भी यूट्यूब पर डाले गए हैं जिनके अंदर महिलाओं के लिए बहुत अश्लील टिप्पणियां की गई हैं ।
E.g. of Derogatory & Caste Based Bhojpuri Contents for Women in Youtube
कुछ गानों की यूट्यूब लिंक निम्नलिखित है
★ https://youtu.be/IS71mymDMCc
https://youtu.be/4hk3Mb6ycxM
https://youtu.be/IS71mymDMCc
★ https://youtu.be/iIyMWu807_U
शासन प्रशासन और यूट्यूब से अपील है कि महिलाओं के लिए उपयोग किए गए इन उपर्युक्त के अलावा भी सभी अपमानजनक व अश्लील कंटेंट को तुंरन्त हटाया जाए और ऐसा करने वालों पर सख़्ती बरती जाए ।