CAB के विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगो को 5 लाख रूपए व घायलों को नौकरी देगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली: पूरा देश जहा एक ओर CAA की आग में झुलस रहा है तो वही दिल्ली सरकार द्वारा संचालित दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड ने इस आंदोलन में मारे गए सभी लोगो 5 लाख रुपय देने का वादा किया है। दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड ने साथ ही कई लोगो को 5 लाख रूपए के साथ पक्की नौकरी भी दी है।

आपको बता दें कि दिल्ली वक़्फ बोर्ड दिल्ली सरकार की संस्था है जिसे सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद पिछले साल 2018 में पुनर्गठित किया गया था। इस संस्था में 6 सदस्यत होते हैं तीन नामित व तीन चयनित।

आप सरकार में नेता, ओखला से विधायक व वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने फेसबुक के जरिये इसकी घोषणा की।

उन्होंने लिखा कि “में अभी अपने साथियों के साथ मिन्हाजुद्दीन से मिला जो जामिया से LLM कर रहा है बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जामिया में 2 दिन पहले हुए पुलिस की लाठी चार्ज में उसकी एक आंख खत्म होगयी वो रोकर कह रहा था कि मेरा किया क़ुसूर है उसकी तकलीफ देखकर मेने ये फैसला लिया कि कल इंशा अल्लाह दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड में परमानेंट जोब और 5 लाख रुपये का चैक दूंगा और इसका पूरा इलाज भी हम कराएंगे तमाम लोगो से इसके लिए दुआ की दरखुवास्त है”।

साथ ही इसके दो दिन बाद ही वादे को पूरा करते हुए वक़्फ़ बोर्ड ने उन्हें 5 लाख रूपए का चेक व लीगल असिस्टेंट की परमानेंट नौकरी भी दी।

आपको बता दे कि अभी तक देश भर में उग्र आंदोलन के चलते 15 लोग अपनी जान गवा चुके है वही पुलिस की कड़ी कार्यवाई के चलते अभी दो दिनों से किसी भी उग्र आंदोलन की खबरे नहीं आयी है।