दिल्ली ABVP का बदला नेतृत्व, अध्यक्ष अवनीश तो प्रदेश मंत्री बने सिद्धार्थ

दिल्ली ABVP राज्य इकाई में अध्यक्ष व प्रदेश मंत्री पदों की गुजरात में 27 दिसंबर के राष्ट्रीय सम्मेलन में होगी ताजपोशी

नईदिल्ली : दिल्ली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ABVP नें अपने 2 नए पदों की घोषणा कर दी है | संगठन के 2 अनुभवी कार्यकर्ताओं को, जो पूर्व में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, अब 2 बड़े पदों की जिम्मेदारियां इसी 27 दिसंबर को गुजरात के कर्णावती में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में मिल जाएंगी |

डाक्टर अवनीश मित्तल को राज्य इकाई के अध्यक्ष की कुर्सी :

नए पद में राज्य इकाई अध्यक्ष का कार्यभार संभालने की बड़ी व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है डा अवनीश मित्तल को | अवनीश के बारे में हम आपको बता दें कि वो संगठन में साल 2001 से जुड़े हैं | डीयू के भास्कराचार्य कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आसीन अवनीश नें इलेक्ट्रॉनिक में एम. टेक व पीएचडी किया था |

prof. avnish mittal

अपने बेहतरीन अध्यापन शैली के लिए महशूर अवनीश को साल 2016-17 में बेस्ट टीचर के अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है | संगठन में वो दिल्ली प्रदेश इकाई में उपाध्यक्ष के अलावा कैंपस इंचार्ज भी रह चुके हैं |

सिद्धार्थ यादव को मिली प्रदेश मंत्री की कमान :

दूसरी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है हरियाणा के रेवाड़ी से आने वाले सिद्धार्थ यादव को और अब वो संभालेंगे दिल्ली ABVP के प्रदेश मंत्री पद की कमान | सिद्धार्थ के बारें में बता दें कि वो साल 2013 से संगठन से जुड़े हैं |

mr siddharth yadav

डीयू के हाई प्रोफाइल कालेजों में से एक श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स से ग्रेजुएट सिद्धार्थ अब डीयू के ही फैकल्टी ऑफ आर्ट्स से कानून की पढ़ाई पढ़ रहे हैं |पूर्व में सिद्धार्थ राज्य इकाई में यूनिट प्रेसीडेंट, जोनल कनवीनर व को-कनवीनर का पदभार भी संभाल चुके हैं |

संगठन से आई दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों के लिए बधाइयाँ व शुभकामनाएं :

इन नियुक्तियों पर संगठन नें ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाई व शुभकामना संदेश भेजे हैं | पूर्व दिल्ली ABVP प्रदेश मंत्री भरत खटाना कहते हैं ” नवनियुक्त पदाधिकारियों को बेहतर भविष्य के लिए हार्दिक बधाई ” | दिल्ली विश्वविद्यालय जर्नलिज्म इकाई के संयोजक और छात्र नेता अम्बुज भारद्वाज ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दिया |

अंबुज नें कहा कि ” संगठन में अनुभवी और प्रभावी कार्यकर्ता को शीर्ष दायित्व मिलने से जहां एक ओर संगठन की आंतरिक मजबूती को बल मिलेगा कहीं छात्रों के बीच भी संगठन की पैठ पहले से और भी बेहतर होगी “। विद्यार्थी परिषद के इस फैसले पर हर्ष व्यक्त करने वालों में शुभम कुमार, नीरज कुमार, रोहित सोनी, ऋषभ अवस्थी, प्रदीप कश्यप, श्वेता झा, सुंदरम कुमार, पवन कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।