61% रही दिल्ली में औसत वोटिंग, सबसे ज्यादा 70% वोटिंग मुस्लिम बहूल सीटों पर- ECI डाटा

नईदिल्ली : दिल्ली चुनाव में 2 सीटों पर औसत से ज्यादा 70% मतदान हुए हैं जोकि अल्पसंख्यक बहूल सीटें थीं।

विधानसभा 2020 को लेकर शनिवार को मतदान हो चुके हैं। चुनाव आयोग के आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार रियल टाइम पर वोटर्स टर्न आउट में शनिवार रात 10:30 बजे तक 61.67% वोटिंग मतदान दिखाया गया है।

Average Voting Delhi

दिल्ली के सभी 11 जिलों में कुल 70 विधानसभा सीटों में मतदान के आंकड़ें आ चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 67.83% वोटिंग उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई जबकि सबसे कम वोटिंग 57.11% नईदिल्ली जिले में हुई है।

उधर विधानसभा अनुसार सबसे कम वोटिंग दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में 45.42% वहीं सबसे ज्यादा 71.40% वोटिंग सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई है।

दिल्ली में जिस जगह सीलमपुर में CAA विरोध प्रदर्शनों में सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी वहां आज भारी संख्या में मतदान हुआ। ये क्षेत्र अल्पसंख्यक (मुस्लिम) माना जाता है।

इसके बाद सबसे ज्यादा दूसरे अल्पसंख्यक बहूल क्षेत्र विधानसभा सीट मुस्तफाबाद में 70.55% वोटिंग हुई है। वहीं तीसरे नंबर पर गोकलपुर (SC) 69.73% में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है।