दिल्ली के सीलमपुर में 1 माह के लिए धारा 144 लागू, पुलिस बोली- अभी तक प्यार से बताया…

नईदिल्ली : दिल्ली पुलिस नें दंगाइयों को सबक सिखाने के लिए कड़ा रुख अपनाया है।

बुधवार को दिल्ली के हिंसा प्रभावित सीलमपुर में पुलिस नें फ्लैग मार्च करते हुए एक माह के लिए धारा 144 लागू होने की अनाउंसमेंट की है।

पुलिस ने कहा कि “एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है, यहां कोई भी न नजर ना आये। अभी प्यार नहीं से बताया जाता है, फ़िर सख़्ती से बताया जाएगा। दुकानें बंद कर दो यहाँ।”

लगभग दो दिन से जारी दिल्ली के नार्थ ईस्ट इलाकों में हिंसा नें 1 पुलिस के हेड कांस्टेबल सहित हिंसा नें कम से कम 20 लोगों की जान ले ली है। इसके अलावा 50  से ज़्यादा पुलिस के जवान भी जख्मी हुए हैं।

उधर अब पुलिस व्यवस्था को लेकर भी दिल्ली पुलिस नें दंगाइयों को काबू करने के लिए पैंतरे बदले हैं। पुलिस नें दंगाइयों को शूट एंड साइट यानी देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है।