हरियाणा: आरक्षण विरोध में चुनाव में खड़े हुए दलित नेता तो BJP नें सामने भाभी को उतार दिया !
सोनीपत (हरियाणा) : पहली बार आरक्षण विरोध में दलित प्रत्याशी खड़े हुए तो BJP नें सामने भाभी को उतार दिया।
आने वाले 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र व हरियाणा में विधानसभा चुनाव, उत्तरप्रदेश में 11 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, यहां पार्टियों के दबदबे की बात की जाए तो फ़िलहाल तीनों जगह भाजपा की सरकार है।
वहीं दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ही है जबकि तीनों जगह अन्य छोटे छोटे दल व क्षेत्रीय पार्टियों का भी प्रभुत्व अपनी जगह काफ़ी होता है और कई बार देखा गया है कि ये निर्दलीय व क्षेत्रीय दल सत्ता में रोड़ा बन जाते हैं।
वहीं हरियाणा में एक अनोखा घटनाक्रम घटा है, जब पिछले दिनों नामांकन प्रक्रिया चल रही थी।
आपको बता दें कि हरियाणा की एक सीट है खरखौदा जोकि SC उम्मीदवार के लिए आरक्षित है और यहां से एक आरक्षण विरोधी जिसका नाम ही है “राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी” उससे दलित नेता चुनाव में खड़े हुए हैं।
इन दलित नेता का नाम है महिपाल आर्य जोकि सोनीपत जिले के खरखौदा के घड़वाल गाँव से आते हैं। महिपाल आर्य के बारे में ख़ास बात यह है कि वो दलित समाज से आने के बावजूद आरक्षण का पुरजोर विरोध करते हैं। यही कारण है कि वो इसे ख़त्म करना चाहते हैं और आगे आने वाले 12 दिसंबर से दिल्ली के जंतर मंतर पर अपने साथियों के साथ जातिगत आरक्षण के ख़िलाफ़ आमरण अनशन की चेतावनी भी दे चुके हैं।
महिपाल आर्य नें बीते 27 सितंबर को ही खरखौदा (30) आरक्षित सीट से चुनावी पर्चा दाखिल कर दिया है।
उधर राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी नें दलित नेता महिपाल आर्य को आरक्षण के विरोध में चुनाव में खड़े होने को देश में एक नया इतिहास बताया है।
हालंकि इससे रुचिकर मुद्दा यह बना जब महिपाल आर्य के विरोध में उनकी ही भाभी को BJP से टिकट दिया गया।
सोनीपत जिले के अंतर्गत आने वाली इस सुरक्षित सीट से भाजपा नें SC महिला उम्मीदवार मीना नरवाल को टिकट दिया जोकि महिपाल आर्य की भाभी लगती हैं।
वहीं महिपाल की भाभी को टिकट दिए जाने वाले घटनाक्रम पर राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी नें BJP की घबराहट करार दिया है।
एक ट्वीट में पार्टी नें कहा किब”हरियाणा के खरखौदा (सु) विधानसभा क्षेत्र से RJAVP के जातिगत आरक्षण विरोधी उम्मीदवार महीपाल आर्य की टक्कर में घबराई BJP ने भाभी को उतारा चुनाव मैदान में। जनता जाग रही है, जातिगत आरक्षण मुक्तभारत मांग रही है।
— राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी (@RJatheri) October 5, 2019
वहीं आरक्षण के ख़िलाफ़ चुनावी मैदान में उतरे दलित नेता महिपाल नें चुनावी संदेश में कहा कि “मुझे मिला एक एक वोट आरक्षण की जातिगत व्यवस्था पर चोंट होगा।”
आने वाली 21 अक्टूबर को खरखौदा (SC) विधानसभा सीट से RJAVP उम्मीदवार #महीपाल_आर्य को मिलने वाला एक-एक वोट…
आरक्षण की जातिगत व्यवस्था पर सीधी चोट।
आप सबके सहयोग और समर्थन से RJAVPका कारवां लगातार निर्णायक सत्याग्रह आंदोलन की तारीख 12दिसंबर की ओर बढ़ते हुए… pic.twitter.com/dwLDN5qAck
— राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी (@RJatheri) October 1, 2019
इसके अलावा महिपाल नें अन्य दूसरे मुद्दों जैसे महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शोषण आदि मुद्दों से लड़ने की बात कही है।
हालांकि यह खरखौदा सुरक्षित सीट की लड़ाई किसके हक़ में जाती है यह 24 अक्टूबर को मतगणना के बाद ही पता लग पाएगा।