रायपुर (छग) : आदिवासी संगठन नें फ़रमान में कहा कि राखी मनाने वालों को 1 हज़ार का जुर्माना देना पड़ेगा ।
छत्तीसगढ़ से एक अजीबोगरीब घटना पता चली है, यहां के ग्राम पंचायत राजपुर के आदिवासी समाज के लिए काम करने वाले संगठन नें गांव के लोगों के लिए एक तुग़लकी फ़रमान जारी किया है और ये फ़रमान राखी और गणेश उत्सव जैसे त्यौहारों के लिए है ।
पिछले 11 अगस्त को “आदिवासी समाज बैठक” द्वारा एक पत्र जारी किया जिसमें कहा गया कि “समाज के हित एवं उत्थान के लिए नियम बनाए गए हैं कि रक्षा बंधन व गणेशोत्सव के रोकथाम के लिए गांव के समस्त आदिवासी युवाओं को सूचित किया जाता है कि इन त्यौहारों को मनाने पर 1 हज़ार का जुर्माना देना होगा ।
आपको बता दें कि इसका समर्थन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्दकुमार बघेल भी करते नजर आ रहे हैं । नन्दकुमार बघेल पिछले दिनों काफ़ी विवादों में भी थे जब उन्होंने ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी ।
इस फ़रमान के समर्थन में बघेल ने कहा कि “रक्षा बंधन व गणेशोत्सव नहीं मनाएंगे तो शिक्षा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ।”