‘उस घर में घुसके मारेंगे जिस घर से अफ़ज़ल निकलेगा: CRPF कांस्टेबल ख़ुशबू चौहान का वीडियो वायरल !

नईदिल्ली : CRPF की खुशबू चौहान का टुकड़े-टुकड़े गैंग को हज़ार वोल्ट का झटका देने वाला वीडियो वायरल हुआ है।

आजकल सोशल मीडिया पे एक वीडियो वायरल हुआ है यूं कहें कि तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में वैसे तो एक महिला सुरक्षाबल का जोशीला भाषण सुनाई दे रहा है।

आपको बता दें कि ये वीडियो CRPF की महिला कांस्टेबल खुशबू चौहान का है। खुशबू एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित कर रही थीं जहां उन्होंने मानवाधिकार के विषय पर देश में पनपी विभाजनकारी ताकतों को अपने तेज़ तर्रार भाषण से चेता पस्त कर दिया।
देश की सीमा पर डटीं CRPF महिला कांस्टेबल खुशबू चौहान का ये देश के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करने का जोशीला अंदाज है। CRPF की 233 बटालियन की कांस्टेबल खुशबू जब अपनी बोली से JNU के टुकड़े-टुकड़े गैंग पर सीधा प्रहार किया तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। खुशबू ने अपने भाषण में न्यायिक व्यवस्था से मानवाधिकार तक पर बवाल मचाने वालों को बताया कि आतंकियों और नक्सिलयों की मौत में मानवाधिकार मत तलाश कीजिए, शहीद की बूढ़ी मां, विधवा पत्नी और अनाथ बच्चों का दर्द देखिए।
“JNU कांड 2016 के नारे, “तुम एक अफ़ज़ल को मारोगे, यहाँ हर घर से अफ़ज़ल निकलेगा, के जवाबी नारे में खुशबू बोलीं, “उस घर में घुसके मारेंगे जिस घर से अफ़ज़ल निकलेगा, वो कोख़ नहीं पलने देंगे जिस कोख़ से अफ़ज़ल निकलेगा।”

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मीडिया बंधुओं समेत नेता लोग ख़ासा सराह रहे हैं NDTV के पत्रकार अखिलेश शर्मा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित लाखों लोग इसे शेयर कर रहे हैं।

【लेखक : शिवेंद्र तिवारी, फॉलो करें ट्विटर पर @ShivendraDU98