CRPF का लोगों से अनुरोध, ‘प्लीज़ शहीदों के बॉडी पार्ट्स की फ़ेक फोटो शेयर न करें…’

पुलवामा हमला: केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स यानी CRPF नें एडवाइजरी जारी है, सोशल मीडिया में शहीदों के फेक पोस्ट शेयर या लाइक न करने की अपील

नईदिल्ली : केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स यानी CRPF नें एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से शहीदों की फर्जी फोटो को शेयर करने से मना किया है |

शहीदों के बाडी की फ़ेक फोटो शेयर न करें : CRPF 

गुरुवार को हुए पुलवामा हमले के बाद लोग सोशल मीडिया में कई तरह की फोटो व वीडियो शेयर कर रहे हैं लेकिन इसके अलावा कुछ फ़ेक फोटो व वीडियो लोगों को भड़काने के लिए भी डाले जा रहे हैं | इससे देश में अशांति का माहौल न बने इसके लिए CRPF नें खुद एडवाइजरी जारी की है |

इसमें कहा गया है कि ” सोशल मीडिया में ऐसा देखा गया है कि कुछ शरारती या असामाजिक तत्व शहीदों के बाडी पार्ट्स की फ़ेक फोटो फैला कर  भड़काने की कोशिश कर रहे हैं जबकि  हम सब एक है, संगठित हैं ” |

आगे कहा गया कि ” प्लीज ऐसी पोस्ट या फोटो शेयर/लाइक/सर्कुलेट न करें, अगर ऐसी चीजें आती हैं तो उसे webpro@crpf.gov.in पर जाकर रिपोर्ट करें ” |