रेप के आरोप से रोनाल्डो के लगभग 10 हजार करोड़ खतरे में?

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार,नाइकी का क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ एक अरब डॉलर का करार है।

दिल्ली :- विश्व की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स के उपकरणों और कपडे बनाने वाली कम्पनियों में से एक नाइकी ने विश्व के प्रशिद्ध खिलाडी और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगे रेप के आरोप पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार,नाइकी का क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ एक अरब डॉलर का करार है।

cristiano-ronaldo-rape-allegation

नाइकी का कहना है कि वह बेहद करीबी से रोनाल्डो के दुष्कर्म मामले पर नजर बनाये रखेंगे। नाइकी के साथ-साथ “ईएस स्पोर्ट्स” ने भी रोनाल्डो पर लगे रेप के आरोप पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। नाइकी के एक प्रवक्ता ने कहा,”हम इन आरोपों को लेकर चिंतित है और हालत पर नजर बनाये हुए है“।

अमेरिका की एक महिला कैथरीन मेयोर्गा ने रोनाल्डो पर आरोप लगाया है की 2009 में लॉस वेगास के होटल के एक कमरे में रोनाल्डो ने दुष्कर्म किया,परन्तु रोनाल्डो ने इस घटना से साफ़ इंकार किया है। इस मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए नाइकी ने कहा,”हम इस परेशान कर देने वाले मामले से बेहद चिंतित है और करीबी तौर पर इस मामले पर अपनी नजर बनाये रखेंगे”।