आरा (बिहार) : वामपंथी नेता दीपांकर भट्टाचार्य नें आरा में कहा देश से ब्राह्मणवाद को हटाना जरूरी हो गया है |
आपको बता दें कि दीपांकर लेफ़्ट पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सिस्ट-लेलिनिस्ट) लिबरेशन के राष्ट्रीय महासचिव हैं और उनकी पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव पूरे देश में 22 सीटों पर लड़ रही है, इनमें बिहार में 4 व झारखंड में 2 सीट शामिल है |
दीपांकर पिछले दिनों महागठबंधन समर्थित CPI-ML प्रत्याशी राजू यादव के पक्ष में आरा जिले के पीरो के पड़ाव मैदान में जनसभा को संबोधित किया |
इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि “यह संविधान बचाने का समय है, वे SC-ST आरक्षण खत्म करना चाहते हैं |”
दीपांकर यहीं नहीं रुके और इसके आगे उन्होंने कहा कि “देश से ब्राह्मणवाद और पूंजीवाद दोनों को खत्म करना जरूरी |”