नई दिल्ली : कश्मीर को भारत द्वारा जबरन कब्जा बताने वाले पुरस्कार विजेताओं को राहुल गांधी ने बधाई दी है, भाजपा ने आरोप लगाया है।
राहुल गांधी द्वारा पुलित्जर पुरस्कार जीतने के लिए जम्मू-कश्मीर के तीन फोटो जर्नलिस्टों को बधाई देने के बाद विवाद खड़ा हो गया। लोग राहुल गांधी पर भड़क गए और उनके खिलाफ एन्टी नेशनल राहुल गांधी ट्रेंड चलाने लगे। वहीं भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला किया और पूछा कि क्या विपक्षी दल घाटी को भारत का एक अभिन्न अंग मानते हैं या नहीं।
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेताओं द्वारा बधाई देने पर कांग्रेस पर हमला करते हुए सवाल पूछा कि “आज तीन फोटोग्राफर को पुलिट्सर अवार्ड मिला। यह अवार्ड कहता है कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है। भारत ने जबरन कश्मीर को अपने क़ब्ज़े में रखा है। राहुल गांधी ने तीनों तथाकथित पत्रकारों को बधाई दी है। सोनिया जी को स्पष्ट करना होगा कि कश्मीर को कांग्रेस क्या सोचती है ?”
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा था, “जम्मू-कश्मीर में जीवन की शक्तिशाली छवियों के लिए पुलजितर पुरस्कार जीतने के लिए भारतीय फोटो जर्नलिस्ट्स डार यासीन, मुख्तार खान और चन्नी आनंद को बधाई। हम सब आप पर गर्व करें।”
Congratulations to Indian photojournalists Dar Yasin, Mukhtar Khan and Channi Anand for winning a Pulitzer Prize for their powerful images of life in Jammu & Kashmir. You make us all proud. #Pulitzer https://t.co/A6Z4sOSyN4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 5, 2020
भाजपा नेता ने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जो उन्होंने कहा कि “श्री राहुल गांधी जी, आज आपने Pulitzer अवार्ड के लिए धर जी को बधाई दी है। अवार्ड पाए एक फ़ोटो नीचे है पाकिस्तान के झंडे ! फ़ोटो कैप्शन में लिखा है- इंडियन ऑक्युपाईड कश्मीर, क्या आप इससे सहमत है, उत्तर दें !”
Dear @RahulGandhi ji
You congratulated Mr Dar who received the Pulitzer award today for photography.
One of the photographs is enclosed herewith
The caption mentions “Indian Occupied Kashmir”
Mr Rahul is Kashmir an integral part of India??
Answer#AntiNationalRahulGandhi pic.twitter.com/g5t3Jo2q6D— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 5, 2020
जम्मू और कश्मीर के तीन फोटो जर्नलिस्टों को घाटी में “कथित लॉक डाउन जीवन की तस्वीरों” के लिए 2020 के पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ये हैं एसोसिएटेड प्रेस के चन्नी आनंद, मुख्तार खान और डार यासीन जिन्होंने फीचर फोटोग्राफी श्रेणी में पुरस्कार हासिल किया है।
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】