AMU कैंपस : CAB के विरोध में प्रदर्शनकारियों नें हिंदुत्व की कब्र खुदेगी जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए हैं।
कैब का विरोध जैसे जैसे पूरवोत्तर के राज्यों में शांत हो रहा है, वही कुछ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र लगातार उग्र होते जा रहे हैं। अभी हाल ही में जामिया के छात्रों व सुरक्षाबलों में हुई झड़प में कई पुलिसकर्मी व छात्र जख्मी हो गए थे।
जिसके बाद अब अलीगढ यूनिवर्सिटी में विवादित नारे वाली एक क्लिप लगातार वायरल हो रही है। इस वीडियो में छात्र काफी भड़काऊ नारे लगाते दिख रहे है। इनमे से एक छात्र जिसने ग्रे रंग की जैकेट पहनी है व उसके साथी ‘हिंदुत्व की कब्र खुदेगी, AMU की धरती पर’ जैसे भड़काऊ नारे लगा रहे है।
नारे लगा रहा यह छात्र और उग्र होते हुए और कई भड़काऊ नारे लगाता है, ‘बीजेपी की कब्र खुदेगी AMU की धरती पर व सावरकर की कब्र खुदेगी जैसे नारे बड़े जोश से दाग रहा है।
अभी तक इन छात्रों को लेकर कोई कार्यवाई की खबर सामने नहीं है परन्तु जहाँ असम एक जगह शांत होता जा रहा है तो वही बंगाल में लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे हैैं। बंगाल में वीडियो में कुछ लोग तोड़फोड़ कर रहे हैै।
क्यों हो रहा है प्रदर्शन?
बीते दिनों पास हुए सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट 2019 में सरकार ने तीन पड़ोसी मुस्लिम देश पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफ़ग़ानिस्तान से आने वाले शोषित अल्पसंख्यक को नागरिकता देनेका प्रावधान किया गया है ।
बिल के तहत इन तीनो मुस्लिम राष्ट्र से 31 दिसम्बर 2014 तक आने वाले लोगो को नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है जिससे कांग्रेस, टीएमसी, आप सहित कई पार्टियां इसका विरोध जाता चुकी है व इसमें मुस्लमान को भी शामिल किये जाने की बात कह रही है। वही इस्लामिक देशो से आने वाले मुस्लिम कैसे अल्पसंख्यक नहीं हो सकते है यह पेंच विरोधियो को समझ नहीं आ रहा है।
[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे]