कांग्रेस दलितों व OBC को प्रोमोशन में आरक्षण के लिए करेगी संविधान संशोधन, घोषणापत्र में किया वादा

मंगलवार को राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस नें जारी किया चुनावी घोषणापत्र-2019, नौकरियों व संसद में महिलाओं के 33% आरक्षण का किया वादा

नईदिल्ली : कांग्रेस नें घोषणापत्र में SC-ST व OBC के लिए प्रोमोशन में आरक्षण को लेकर संविधान संशोधन करने का वादा किया है |
मंगलवार को नईदिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी नें 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है | कांग्रेस नें यह घोषणा पत्र किसानों, महिलाओं, युवाओं, दिव्यांगों, जवानों, दलितों, ओबीसी जैसे सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए जारी किया है |
घोषणा पत्र में कांग्रेस नें दलितों व ओबीसी की वोट बटोरने के लिए बड़ा दांव खेला है, पार्टी नें कहा है कि अगर केंद्र में उनकी सत्ता आई तो दलितों व ओबीसी के लिए प्रोमोशन में आरक्षण को संविधान में संशोधन करके दिया जाएगा |
अनुसूचित जाति/जनजाति  व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कांग्रेस नें इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को निभाने का वादा किया है जैसा कि कांग्रेस नें अपने इस घोषणा पत्र की टैगलाइन ही रखी है ” हम निभाएंगे ” :
For SC-STs in Congress’s Manifesto 2019