‘कांग्रेस के राज्यसभा MP का इस्तीफ़ा, बोले- ‘कांग्रेस को तबाह होने से कोई नहीं बचा सकता…’

कांग्रेस को धारा 370 हटाने का विरोध महंगा पड़ा, राज्यसभा सांसद नें छोड़ी पार्टी बोले- 'देश का मिज़ाज बदल चुका है...'

नईदिल्ली : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नें पार्टी को धारा 370 हटाने के विरोध में खड़े होने पर अपना इस्तीफ़ा दे दिया |

आज भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक दिन था जब JK से धारा 370 व 35 A हटाने का फ़ैसला देश की संसद में लिया गया | सपा, बसपा, आप, BJD, AIDMK जैसी पार्टियों नें इसका समर्थन किया वहीं कांग्रेस नें इसका धुर विरोध किया |

इधर कांग्रेस के इस फ़ैसले से नाराज राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलित नें कुछ देर में ही पार्टी को बाय बाय कह इस्तीफ़ा दे दिया और पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए |

एक पत्र में भुवनेश्वर कलित नें कहा कि “आज कांग्रेस ने मुझे कश्मीर मुद्दे के बारे में व्हिप जारी करने को कहा है कि सच्चाई यह है कि देश का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है और यह भी देश की जन भावना के खिलाफ है | जहां तक आर्टिकल 370 की बात है तो पंडित नेहरू ने खुद इसके विरोध में कहा था आर्टिकल 370 एक दिन घिसते घिसते पूरी तरह से पिस जाएगा |”

इसके आगे उन्होंने कहा कि “आज की कांग्रेस की विचारधारा से लगता है कि कांग्रेसी आत्महत्या कर रही है मैं इसमें कांग्रेस का भागीदारी नहीं बन सकता हूं | मैं इस व्हिप का भी पालन नहीं करूंगा, मैं कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा देता हूं | आज की कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप आज कांग्रेस को पूरी तरह से तबाह करने में काम कर रही है और मेरा मानना है कि अब पार्टी को तबाह होने से कोई नहीं बचा सकता |”