कांग्रेस MLA नें किया बेनकाब, ‘उद्धव सरकार नें नहीं उपलब्ध कराया मजदूरों को भोजन’

मुंबई : मजदूरों की भीड़ पर कांग्रेस विधायक ने उद्धव सरकार पर राशन न उपलब्ध कराने का आरोप लगाया।

कोरोना वायरस के कारण आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है। जहाँ महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला दिया गया था। वहीं आज ही इसके उलट भीड़ जमा होने की खबरें महाराष्ट्र के मुंबई से आई।

गौरतलब है कि आज लगभग 4 बजे के आसपास मुंबई में प्रवासी मजदूर सड़कों पर उतर आए । हजारों की संख्या में इन मजदूरों की भीड़ मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर पर जमा हुई और लोग प्रदर्शन करने लगे। बताया जा रहा है कि लॉक डाउन बढ़ने के कारण ये मजदूर अपने-अपने राज्य में वापस जाना चाहते हैं। हालांकि मजदूरों को हटाने के लिए स्थानीय मुंबई पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी। पहले पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन 6 बजे के आसपास पुलिस ने लाठी चार्ज भी कर दिया।

लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई इसके पीछे का कारण कौन बना। क्या सोशल मीडिया से इन्हें गुमराह किया गया या कोई अन्य तत्व। लेकिन इन लोगों में अनिश्चितता है कि लॉकडाउन आख़िर कब तक चलेगा और ऐसे में लोग घबरा गए हैं।

वहीं इस भीड़ को लेकर लोगों ने राज्य की अघडी सरकार को भी घेरना शुरू कर दिया। वहीं सरकार में शामिल कांग्रेस विधायक नें तो इस घटनाक्रम के पीछे अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान लगा दिए।

बांद्रा से ही स्थानीय कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने टाइम्स नाउ पत्रकार के मजदूरों की भीड़ जमा होने वाले सवाल पर कहा कि “प्रवासी श्रमिकों को सरकार ने कोई भोजन नहीं दिया है, और हमें इसे स्वयं ही उपलब्ध कराना करना था।”

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】