“2 अप्रैल, 2018 वाले दलित बंद को मेरा पूरा समर्थन था” : उदितराज

कांग्रेस नेता व पूर्व भाजपा सांसद उदितराज नें प्रेस कान्फ्रेंस में भाजपा को बताया दलित और राष्ट्र विरोधी; बोले- 'मैं भाजपा की 20-30 सीटें कम करवा दूँगा...'

नईदिल्ली : दलित नेता उदितराज नें कहा कि उन्होंने 2 अप्रैल वाले दलित बंद को पूरी तरह से समर्थन जताया था |

24 अप्रैल को भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए दलित नेता उदितराज नें मंगलवार को नईदिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी भाजपा पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया |

उन्होंने इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद के नाम को भी बीच में घसीटते हुए कहा कि “भाजपा को गूंगा और बहरा दलित चाहिए, भाजपा को दलित वोट चाहिए दलित नेता नहीं” | इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया कि 20 मई 2014 को श्री कोविंद उनके पास अपना बायोडाटा लेकर आए थे | इसेक आगे उन्होंने कहा कि “मैंने दलित नेता के रूप में उनके नाम राज्यपाल के लिए शिफारिश किया था” |

दलित नेता यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने पुलवामा हमले पर भी मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया और बोले कि “भाजपा न केवल दलित विरोधी है बल्कि राष्ट्र विरोधी है” |

वहीं पिछले साल अप्रैल 2, 2018 वाले भारत बंद पर उन्होंने साफ़ किया कि देशव्यापी दलितों के भारत बंद में उनका पूरा समर्थन था | इसके अलावा 13 प्वाइंट रोस्टर आरक्षण के ख़िलाफ़ भी उन्होंने राजस्थान के जिलों में बंद का समर्थन किया था |