भीमआर्मी का आतंक: कारों को तोड़ पुलिस को किया घायल, चंद्रशेखर गिरफ्तार

नईदिल्ली : उपद्रव कर रही भीम आर्मी के चीफ़ को पुलिस नें गिरफ़्तार कर लिया है ।

बीते 21 अगस्त को भीम आर्मी नें दिल्ली बंद का आयोजन कर रैली की थी । यह रैली कथित तौर पर रविदास मंदिर को हटाए जाने के विरोध में की गई थी ।

भीम आर्मी के बैनर तले कई दलित संगठनों ने इसमें हिस्सा लिया था । लेकिन ये रैली बाद में उपद्रव का रूप धारण कर पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गई । पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई, झड़प में भीम आर्मी के समर्थकों ने पुलिस वालों को घायल भी कर दिया ।

कारों को डंडों से तोड़ा गया इसके बाद पुलिस ने मजबूरन सख़्ती दिखाते हुए उन उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया जिसमें भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण भी शामिल थे ।

डीसीपी साउथ ईस्ट, चिन्मय बिस्वाल नें बताया कि रवि दास मंदिर मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे लोग आज शाम पुलिसकर्मियों से भिड़ गए।

घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के चोटें लगीं। कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है और उनकी जांच की जा रही है।

चिन्मय बिस्वाल नें कहा कि “भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद भी हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल हैं।”