ड्रैगन ने विदेशी नागरिको को तिब्बत जाने से रोका

चीन की ट्रेवल एजेंसी के अनुसार, चीन का विदेशी नागरिको को लेकर प्रतिबन्ध 1अप्रैल तक लगाया गया है, परन्तु यह प्रतिबन्ध किस तारीख से लागु हुआ है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

नई दिल्ली :- तिब्बत एक ऐसा क्षेत्र है जिसको लेकर दशकों से विवाद बना हुआ है और अब इस विवाद को चीन ने और बढ़ा दिया है। चीन ने तिब्बत में अब विदेशी नागरिको के जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। चीन ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब कुछ महत्वपूर्ण राजनीतिक तिथियां आने वाली हैं। चीन के इस कदम से अब तिब्बत की स्वायत्ता को लेकर कुछ प्रश्न जरूर खड़े हो रहे हैं।

चीन की ट्रेवल एजेंसी के अनुसार, चीन का विदेशी नागरिको को लेकर प्रतिबन्ध 1अप्रैल तक लगाया गया है, परन्तु यह प्रतिबन्ध किस तारीख से लागु हुआ है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

हम आपको बता दें कि आज से 60 वर्ष पहले 10 मार्च 1959 को तिब्बत में एक आंदोलन हुआ था, जिसके इस साल 60 वर्ष पुरे हो रहे हैं। इस आंदोलन की अध्य्क्षता तिब्बत के “दलाई लामा” ने की थी, जिसे बाद में भारत ने शरण दी और इसके विरोध में चीन ने भारत पर आकर्मण कर दिया।

इसके अतिरिक्त 2008 में ल्हासा में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों की भी 14 मार्च को वर्षगांठ है और सरकार इसको लेकर बहुत ही सावधानी बरत रही है। इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए चीन की सरकार ने विदेशी नागरिको के तिब्बत में प्रवेश करने पर 1 अप्रैल तक प्रतिबन्ध लगा दिया है और इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि यह प्रतिबन्ध कब तक रहेगा।