मुंबई : दीपिका पादुकोण की फ़िल्म को अजय देवगन की फ़िल्म के तुलना में काफ़ी पीछे रह गई जोकि लगभग 1 दशक बाद झटका लगा है।
बीते शुक्रवार को दो बड़े बॉलीवुड कलाकारों की फिल्में पर्दे पर आई। दीपिका पादुकोण की फ़िल्म छपाक को लेकर मीडिया में काफ़ी गर्माहट दिखी। लेकिन उसका उलट लोगों की प्रतिक्रिया आई। दीपिका के लिए यह बिल्कुल चौंकाने वाली बात है कि छपाक पिछले 9 वर्षों में उनकी सबसे कम कमाई वाली फिल्म है।
प्रकाश झा की आरक्षण (2011) के बाद, जिसने पहले दिन 4.20 करोड़ रुपये कमाए थे, दीपिका की सभी फिल्मों ने छपाक से बेहतर शुरुआत की थी। यहां तक कि होमी अदजानिया की फाइंडिंग फैनी (2014), जो उनके करियर की सबसे कम कमाई वाली फिल्मों में से एक है, उस फिल्म नें 5.10 करोड़ रुपये की बेहतर शुरुआत की थी।
विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली छपाक, मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित है, जिसने पहले आलिया भट्ट और विक्की कौशल-अभिनीत फ़िल्म रज़ी का निर्देशन किया था।
फिल्म दीपिका की पिछले 2 वर्षों में पहली रिलीज़ है। वह आखिरी बार संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा पद्मावत में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं। बॉलीवुड कैरियर में 302 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म पद्मावत दीपिका की सबसे कमाऊ फ़िल्म रही है।
लेकिन दीपिका के JNU जाने के बाद दिन सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने की मुहिम का नुकसान छपाक को सीधा दिखा। इस बात को फ़िल्म समीक्षकों व पत्रकारों नें भी कहा।
वहीं अजय देवगन की फ़िल्म तान्हा को छपाक के विरोध में फ़ायदा मिला। पहले दिन शुक्रवार को छपाक ने 4.77 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शनिवार को फिल्म ने 6.90 करोड़ रुपये कमाए और कुल 11.67 करोड़ रुपये कमाए।
जबकि तान्हा जी: द अनसंग वॉरियर अजय देवगन की 100 वीं फिल्म है और इसमें काजोल और सैफ अली खान भी हैं। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ओम राउत के निर्देशन ने पहले दिन 15.10 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 20.57 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म 17 वीं सदी के मराठी सैन्य नेता तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है।
Here’s an update on #Chhapaak and #TanhajiTheUnsungWarrior’s box-office collection.https://t.co/pD1MWaVsCk
— Filmfare (@filmfare) January 12, 2020
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]