BBC सम्मेलन में भारत की तारीफ़, दर्शक बोले- ‘दिल्ली में लंदन से बेहतर कोरोना परीक्षण’

लंदन (UK) : कोरोना पर भारत की तैयारी पर BBC सम्मेलन में दर्शकों नें तारीफ की है।

कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए भयानक स्वास्थ्य आपदा साबित हो रही है। दुर्भाग्यवश भारत भी इससे अछूता नहीं रहा और भारत में पुष्टि किए गए कोरोना वायरस मामलों की संख्या अब बढ़कर 107 हो गई है।

वहीं केंद्र सरकार ने वायरस के प्रकोप को ‘अधिसूचित आपदा’ घोषित कर दिया है। देश में 32 की संख्या के साथ, महाराष्ट्र में सबसे अधिक सकारात्मक मामले हैं। जबकि भारत में दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

विश्व स्तर पर, मामलों की संख्या 1,700,000 पार कर गई है, जिसमें 5,700 से अधिक मौते हुई हैं, जो कि 137 देशों में हैं।

जबकि भारत नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सार्क देशों को कोरोना से लड़ाई के लिए जोड़ा है। और इससे निपटने के लिए 10 करोड़ अमरीकी डॉलर फंड देने का ऐलान किया है। भारत नें कई देशों से 1400 भारतीयों को सुरक्षित निकाला है।

कोरोना के कहर के बीच भारत की स्वास्थ्य क्षमता व नेतृत्व की प्रशंसा भी पूरी दुनिया कर रही है। जिसका आम उदाहरण BBC द्वारा ब्रिटेन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिखा।

जब कोरोना पर प्रश्न पूछे जा रहे थे उसी समय BBC के एक दर्शक नें खड़े होकर भारत में कोरोना खातिर उठाए गए एहतियातों को ब्रिटेन की तुलना में बेहतर बताया। दर्शक नें कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट में परीक्षण लंदन से ज्यादा बेहतर हैं।

उधर आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन नें भारत के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “कोरोना वायरस संकट पर G-20 देशों के नेताओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित करना चाहते हैं। मैं उनके इस विचार का समर्थन करता हूँ और मैंने इस बारे में अन्य नेताओं से भी बात की है।”