मध्यप्रदेश(ग्वालियर) : बहुजन सुखाय के मंत्र को मानने वाली भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने एससी, एसटी और अल्पसंख़्यक एकता के बैनर तले बहुजन समाजवादी पार्टी के लिए राज्य में वोट मांगते हुए कई विवादित बयान दे डाले ।
भीम आर्मी मुखिया ने बाबा साहब के सविधान को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा की “देश राजपूतो की तलवार से नहीं, बाबा साहब की कलम से चलेगा”।
उन्होंने उच्च वर्ग के लोगो पर निशाना साधते हुए कहा की इस समाज ने हमेशा हमें दबाया ही है और आज भी यह नहीं चाहता है की बहुजन समाज तरक्की करे।
साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने कहा की अब देश 85 प्रतिशत वाले लोग चलाएंगे ना कि 15 प्रतिशत वाले, उन्होंने बहुजन समाज से अपील की अब प्रधान मंत्री सिर्फ और सिर्फ दलित ही बनना चाहिए।
रैली को सम्बोधित करते हुए भीम आर्मी मुखिया ने कई बार भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दोनों को ही दलित विरोधी करार दिया व लोगो को शपथ दिलाई की वह सब कभी इन दोनों पार्टीयो को वोट नहीं करेंगे।
आपको हम बताते चले की भीम आर्मी द्वारा सविधान बचाओ यात्रा भी शुरू की गई है जिसमे बहुजन समाज को कहा जा रहा की उच्च वर्ग सविधान को बदलना चाहता है, इसी कड़ी में उन्होंने योगी सरकार द्वारा इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने पर भी एतराज जताया ।
दरअसल एमपी चुनाव में बसपा ने अभी घोषित कुल 51 प्रत्याशियों की लिस्ट में से 26 उच्च वर्ग से आने वाले उम्मीदवारो को टिकट दिए है। राज्य में आगामी 28 नवंबर को एक चरण में चुनाव कराये जाएंगे व परिणाम 13 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे।