नईदिल्ली : गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटाकर अब Z+ सुरक्षा दी जाएगी जिसमें विशेष बलों की जगह CRPF बल होंगे।
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लेते हुए गांधी परिवार का SPG सुरक्षा कवर हटा लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक अब गांधी परिवार में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को SPG सुरक्षा नहीं दी जाएगी।
SPG सुरक्षा के बजाय गांधी परिवार के इन तीनों सदस्यों को अब CRPF की Z प्लस सुरक्षा दी जाएगी।
हालांकि कांग्रेस नें इस कदम पर मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए इसे बदले की राजनीति करार की है।
इसके पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह की भी SPG सुरक्षा हटाई गई थी।
आज नईदिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला नें कहा कि “जिस तरह मोदी और शाह ने श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की एसपीजी सुरक्षा हटाई है, वो दिखाता है कि अपने राजनैतिक विरोधियों के प्रति नफरत हैै।”
आगे सुरजेवाला ने सुरक्षा कम करने को लेकर मोदी शाह पर तीखी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि “ओछेपन में मोदी और शाह किसी भी हद तक गिर सकते हैं।”
जिस तरह मोदी और शाह ने श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की एसपीजी सुरक्षा हटाई है, वो दिखाता है कि अपने राजनैतिक विरोधियों के प्रति नफरत और ओछेपन में मोदी और शाह किसी भी हद तक गिर सकते हैं : @rssurjewala
#BJPVindictivePolitics pic.twitter.com/DoIqu8CFbm— Congress (@INCIndia) November 8, 2019
हालांकि SPG सुरक्षा को लेकर कई कारण थे गांधी परिवार नें कई विदेशी दौरों की जानकारी भी नहीं दी थी और न ही किसी ख़तरे के बारे में बताया था।
इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नें ख़ुद मई 2014 में SPG डायरेक्टर दुर्गा के. प्रसाद को खत लिखकर अपने परिवार की SPG सुरक्षा वापस लेने का अनुरोध किया था।
वैसे #Congress कार्यकर्ताओं का गांधी परिवार की #SPGCover हटने को लेकर प्रदर्शन बड़ा दिलचस्प और हैरतअंगेज है,
क्योंकि 2014 में खुद #priyankagandhi एसपीजी हटवाना चाहती थी https://t.co/n3QGO2s8Ka
— Ravi Pratap Dubey (@ravipratapdubey) November 8, 2019