नईदिल्ली : हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज नें कहा कि देश में जातिगत नहीं आर्थिक आरक्षण लागू हो इसके लिए समग्र आंदोलन सभी को करना चाहिए |
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज नें जातिगत आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है | दरअसल पिछले दिनों दिल्ली के राम लीला मैदान में आरक्षण के जागरुकता कार्यक्रम से पहले वो मीडिया को संबोधित कर रहे थे तभी उन्होंने जातिगत आरक्षण को लेकर बड़ी टिप्पणी कर दी |
मीडिया के एक जवाब में हिंदू महासभा के चक्रपाणि महाराज नें कहा कि “देश के सभी धर्मों व वर्गों के लोगों का देश के संसाधनों में बराबर अधिकार है और इन सभी में गरीबी है अतः आरक्षण सबके लिए होना चाहिए |”
सब्स्क्राइब करें फलाना दिखाना के यूट्यूब चैनल को सीधे इस लिंक से: https://www.youtube.com/channel/UCX8wa92sbORUmoapXV22nUg
इसके आगे उन्होंने कहा कि “गरीबी का आधार आर्थिक होना चाहिए, इसलिए जो गरीब है उसे आरक्षण और संरक्षण दोनों आर्थिक आधार पर देना चाहिए | जाति के आधार पर आरक्षण देने से जातियों में विसंगतियां आ जाती हैं | इतने सालों के आरक्षण के बाद भी SC/ST का विकास नहीं हो पाया, उसके ऊपर जो क्रीमी लेयर है वो बार बार उसी आरक्षण का लाभ लेता है |”
वीडियो देखें : ‘जातिगत आरक्षण को खत्म करके देश में आर्थिक आरक्षण लागू हो’- चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष हिंदू महासभा