गरीब सवर्ण छात्रों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफ़ा, कॉलेजों में बढ़ेंगी 2.14 लाख अतिरिक्त सीटें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय शैक्षिक संस्थाओं में 10% आर्थिक आरक्षण लागू करने के लिए 4 हज़ार करोड़ से अधिक का प्रस्ताव पास, आगामी सत्र 2019-20 और 2020-21 में EWS के लिए क्रमशः बढ़ेंगी सीटें

नईदिल्ली : मोदी सरकार नें कॉलेजों में आगामी सत्रों में गरीब सवर्ण छात्रों खातिर 4315.15 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को पास कर दिया है |

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केन्द्रीय मंत्रिमंडल नें सोमवार को केन्द्रीय शैक्षिक संस्थानों 10% आर्थिक आरक्षण के लिए प्रस्ताव पास कर दिया है | और यह निर्णय चुनाव आचार संहिता के बावजूद लिया गया है लेकिन चुनाव आयोग से इसके लिए इजाजत माँगी गई थी |

इस प्रस्ताव के पास होने के साथ आगामी शैक्षिक वर्ष में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले छात्रों के लिए को सीटों में लाभ मिलेगा |

EWS छात्रों  के लिए 158 केंद्र द्वारा वित्त पोषित उच्च शिक्षण संस्थानों में  2.14 लाख अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएँगी |



इन छात्रों के लिए साल 2019-20 में  1,19,983 सीटें जबकि 2020-21 में 95,783 सीटें बढ़ा दी जाएँगी |