रजनीकांत नें किया CAA का समर्थन, बोले- बाहरी पहचानने के लिए NPR जरूरी

नईदिल्ली : एक्टर रजनीकांत नें CAA व NPR को लेकर सरकार का समर्थन किया है।

फिल्मी कलाकार रजनीकांत नें अब CAA को लेकर सरकार का समर्थन किया है। एक बयान में रजनीकांत नें कहा कि “नागरिकता संशोधन अधिनियम हमारे देश के किसी भी नागरिक को प्रभावित नहीं करेगा।”

आगे उन्होंने कहा कि “अगर CAA मुसलमानों को प्रभावित करता है तो मैं उनके लिए खड़ा होने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा।”

इसके बाद उन्होंने देशव्यापी NPR को को आवश्यक बताते हुए कहा कि “बाहरी लोगों के बारे में पता लगाने के लिए एनपीआर जरूरी है। यह स्पष्ट किया गया है कि एनआरसी अभी तक तैयार नहीं हुआ है।”