हिंदू देवताओं को जल चढ़ा रहा व्यक्ति ब्रिटेन का प्रधानमंत्री है, इनकी शादी होने वाली है !

लंदन (UK) : ब्रिटिश प्रधानमंत्री मन्दिर में जाकर अपनी होने वाली पत्नी के साथ ईश्वर का अभिषेक कर रहे हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हाल में काफी चर्चा में हैं। कारण इसका है कि वो अब शादी करने वाले हैं। 55 वर्षीय जॉनसन ने 31 साल की प्रेमिका कैरी साइमंड्स के साथ सगाई की है।

उनकी एक फोटो पत्रकार द्वारा साझा की गई है जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन लंदन में अपनी होने वाली पत्नी कैरी सायमंड्स के साथ स्वामी नारायण मंदिर में जल चढ़ा रहे हैं।

UK PM Borish Johnson With GF Carry Symonds, Swaminarayan Temple London

आपको बता दें कि UK में रहने वाले भारतीय समुदाय के बीच प्रधानमंत्री काफी लोकप्रिय माने जाते हैं। किसी भी हिन्दू त्यौहार दीवाली, होली, दशहरा में जानसन समुदाय से मुलाकात भी करते हैं।

फिलहाल बोरिस जॉनसन कैरी के साथ सरकारी आवास में रहते हैं और वे कई सालों से साथ में ही हैं। सगाई को लेकर माना जा रहा है कि कुछ महीनों में ही जॉनसन और कैरी शादी कर लेंगे।

यह ब्रिटेन के 250 साल के इतिहास में पहली बार होगा, जब प्रधानमंत्री पद रहते हुए कोई राजनेता शादी करेगा। जॉनसन का दूसरी पत्नी मारिना व्हीलर से तलाक हो चुका हैं। व्हीलर से उनके चार बच्चे हैं। कैरी जॉनसन की तीसरी पत्नी होंगी। बोरिस की पहली शादी 1987 में मोस्टिन ओवेन से हुई थी। शादी 1993 में खत्म हो गई। इसके बाद उन्होंने 1993 में भारतीय मूल की व्हीलर से दूसरी शादी की थी।