हैरो ईस्ट (UK) : भगवद्गीता की शपथ लेने वाले UK सांसद को मोदी सरकार ने प्रतिष्ठित पदम् पुरस्कार से सम्मानित किया है।
राष्ट्रपति द्वारा 25 जनवरी को देश के प्रतिष्ठित पदम् पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इस बार कुल 141 पदम् पुरस्कारों घोषित किए गए हैं जिसमें 7 पदम् विभूषण, 16 पदम् भूषण व 118 पदम् श्री पुरस्कार शामिल हैं। विज्ञान, कला, राजनीति, खेल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मिलने वाले पदम् पुरस्कारों में 33 महिलाएं व 18 NRI (विदेशी मूल) हैं।
33 विदेेशी नागरिकों में से भारत का 4 वां सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री ब्रिटिश पार्ट्टी् कंजर्वेटिव के सांसद बॉब ब्लैकमैन को दिया गया है। ब्लैकमैन को ये पुुरस्कार सार्वजनिक मामलों की श्रेणी में मिला है, बाब ब्लैकमैन हैरो ईस्ट से प्रधानमंत्री बोरिस जानशन की सत्ताधारी पार्टी कंजरवेटिव से सांसद हैं।
ब्रिटिश सांसद हमेशा ब्रिटिश संसद से लेकर हरेक विदेशी मंचों पर भारत के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने ब्रिटेन में भारत के सच्चे मित्र के रूप में जो निर्वासित कश्मीरी पंडित हैं हमेशा उनका समर्थन करते हैं। इसके अलावा ब्लैकमैन अक्सर पाकिस्तान प्रायोजित आतंक को उजागर करते रहते हैं।
वहीं भारतीयों को उन्होंने तब चकित किया था जब ब्रिटिश सरकार में सांसद चुनकर आए तो संसद में हाल ही में भागवत गीता की शपथ ली थी। अब भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 को पद्मश्री भारत के लिए चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार बॉब ब्लैकमैन को देशभर में बधाई मिल रही है।
इस अवसर पर खुद बॉब ब्लैकमैन नें पुरस्कार पर आभार व्यक्त करते हुए कहा “राष्ट्रपति द्वारा विनम्रता और प्रसन्नता के साथ पद्म श्री को सम्मानित किया गया, यह पुरस्कार UK में पूरे भारतीय समुदाय के लिए है।”
Deeply honoured, humbled & delighted to have been awarded #PadmaShri by @rashtrapatibhvn as we celebrate #RepublicDay2020 Thank you to everyone for all warm & wonderful messages of congratulation, this award is for the whole #Indian Diaspora in #UK. #JaiHind #BharatMataKiJai
— Bob Blackman (@BobBlackman) January 25, 2020