‘ब्रिटिश हिंदू नेता रिषि सोनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री’- ब्रिटिश पत्रकार, कैटी हॉपकिन्स का बयान

लंदन (UK) : ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री व उप प्रधानमंत्री ब्रिटिश हिंदू मंत्री होंगे, ब्रिटिश पत्रकार कैटी हॉपकिन्स नें ये बयान दिए हैं।

ब्रिटिश पत्रकार कैटी हॉपकिंस ने ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के हिन्दू नेताओं की जमकर प्रशंसा की है ।

कैटी नें वर्तमान में बोरिस जॉनसन सरकार में भारतीय मूल के वित्त मंत्री ऋषि सोनक को भविष्य का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री व गृहमंत्री प्रीति पटेल को उप प्रधानमंत्री करार दिया।

ब्रिटिश पत्रकार कैटी हॉपकिंस नें कहा कि “ब्रिटिश हिंदू ब्रिटेन को एक बेहतर जगह बना रहे हैं। वे हम में से सबसे अच्छे हैं। कृपया भविष्य के पीएम ऋषि सोनक और डिप्टी प्रीति पटेल को समझें !”

आगे ब्रिटिश पत्रकार नें अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लिए भारत द्वारा आयोजित नमस्ते ट्रम्प की तर्ज पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के लिए नमस्ते बोरिस आयोजन करने की पेशकश की है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर कहा कि “क्या नरेंद्र मोदी “नमस्ते बोरिस” का आयोजन कर सकते हैं ?”

आपको याद दिला दें कि जब हाल में ब्रिटेन में आम चुनाव हुए थे तो वहां कई सांसद जो चुने गए वो भारतीय मूल के हिन्दू भी थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री बोरिस जानसन की कैबिनेट में सबसे दो शक्तिशाली पदों पर बैठने वाले भी हिन्दू नेता हैं।

भारतीय मूल के ऋषि सोनक को वित्त मंत्रालय व प्रीति पटेल को गृह मंत्रालय का बड़ा जिम्मा सौंपा गया है। और इससे भी अधिक दिलचस्प बात ये थी कि इन नेताओं नें ब्रिटिश संसद में पवित्र हिन्दू धर्मग्रंथ भगवद्गीता की शपथ ली थी।