पुणे : भट्टी मालिक पर मानव मल ख़िलाने के आरोप में लगा एससी एसटी एक्ट

महाराष्ट्र(पुणे) : हाराष्ट्र के पुणे से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर आ रही है जहा एक भट्टी पर काम करने वाले मजदुर सुनील पावले ने अपने भट्टी मालिक पर मल खिलाने का आरोप लगाया है।

22 वर्षीय पावले पुणे स्थित झाम्बे गांव में दो वर्षो से ईंट की भट्टी पर काम रहा था जिसके मालिक 42 वर्षीय संदीप पवार है, आरोप है की 13 मार्च दोपहर तड़के पवार ने गुस्से में आकर पावले को मानव मल खाने के लिए मजबूर किया।

मामला सामाजिक संगठन ‘हेल्प ऑफ़ पीपल’ के हस्तक्षेप के बाद सामने आया जिसकी एफआईआर पिम्परी चिंचवाड़ पुलिस थाने में दर्ज की गयी, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504 व एससी एसटी एक्ट के तहत मामले को दर्ज किया है ।



एफआईआर में पावले ने आरोप लगाया की 13 मार्च को दोपहर के खाने के समय को लेकर उसकी मालिक पवार से बहस शुरू हो गयी जिसके बाद गुस्से में आकर पवार ने अपनी पत्नी से मानव मल मंगाया व खाने को मजबूर किया।

ज्ञात हो की आरोपी संदीप पवार को पुलिस ने अगले दिन गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गयी है। हालंकि आरोपी संदीप पवार के परिवार ने इसे निराधार आरोप व बदले की साजिश करार दिया है।