हरियाणा में ब्राह्मण संगठनों ने रावण दहन से रोका, किया पानी में विसर्जित

युवाओ ने "जय लंकेश जय लंकेश" के जय कारो से पूरा मैदान गूंजा दिया।

हरियाणा(पानीपत) : पानीपत में दशहरा के अवसर पर ब्राह्मण संगठनों व परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने रामलीला स्थित 25 फुट ऊँचे रावण को उठा कर पास बहने वाले नहर में विसर्जित कर दिया।

इसी बीच वहाँ उपस्थित युवाओ ने “जय लंकेश जय लंकेश” के जय कारो से पूरा मैदान गूंजा दिया। इन ब्राह्मण संगठनों का कहना था की रावण हमारे पूर्वज थे और उन्होंने कभी सीता मैया को छुआ तक नहीं था बल्कि उनको सम्मान पूर्वक रखा था बल्कि आज के समाज में जो बलात्कारी होते है उनको फांसी की सजा नहीं दी जाती तो रावण का दहन हर वर्ष कहा तक उचित है।

रावण को सम्मान पूर्वक उठा कर ब्राह्मण संगठनों ने पुरे विधि विधान से रावण का विसर्जन किया और कहा की हम हर वर्ष रावण दहन होने से रोकेंगे। सोशल मीडिया पर लगातार घूम रही इस वीडियो को काफी सराहा जा रहा है।

ब्राह्मण युवा शक्ति के जिला संयोजक गौरव कौशिक के अनुसार “रावण हमारे सम्मानीय पूर्वज है और हम सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे की राज्य में रावण दहन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी जाये जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहे”