‘अब भारत में सब बराबर हैं, आरक्षण पर ड्रामा बंद हो’- बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतागी

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतागी नें आरक्षण को ख़त्म कर मेरिट को तबज्जो देने की वक़ालत की है।

आरक्षण को लेकर फिर से एक बार चर्चा गर्म है जहां तरफ सुप्रीम कोर्ट के प्रमोशन में आरक्षण वाले फैसले को लेकर राजनीतिक दलों में उठापटक मची है। वहीं मीडिया और बॉलीवुड के लोग भी इस पर अपनी राय रख रहे हैं।

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जोकि मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गाँव के रहने वाले नीलकंठ दुबे का है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी आरक्षण को लेकर अपना वक्तव्य दिया है। पायल नें आरक्षण को ड्रामा करार देते हुए कहा कि “भारत में आरक्षण खत्म करो, बहुत हो गया ड्रामा 70 साल से आरक्षण पर।”

आगे पायल नें समानता की बात करते हुए मेरिट पर तबज्जो देने के लिए समर्थन किया। उन्होंने कहा कि “सब समान है भारत में, केवल मेरिट होनी चाहिए देश में।

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने आरक्षण को लेकर बयान दिया है वो जातिगत आरक्षण की जगह देश में आर्थिक आरक्षण लागू करने को लेकर बयान दे चुकी हैं। हाल ही में बॉलीवुड की एक्ट्रेस पूजा बेदी नें भी आरक्षण को बंटवारे की राजनीति बताते हुए इसे ख़त्म करने की वकालत की थी।