ब्राह्मण चौकीदारी करने के लिए नहीं, चौकीदार को आज्ञा देने वाला होता है: सुब्रमण्यम स्वामी

BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी नें PM मोदी के सोशल मीडिया अभियान 'मैं भी चौकीदार' के तहत ट्विटर में अपने नाम के आगे चौकीदार लगाने से किया इंकार, तमिल TV में दिया गया था इन्टरव्यू

नईदिल्ली : भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी नें मैं भी चौकीदार अभियान से किनारा करते हुए कहा कि वो चौकीदार नहीं हो सकते क्योंकि वो ब्राह्मण हैं |

दरअसल भाजपा के बड़े नेता जिनकी छवि एक हिन्दूवादी नेता के रूप में भी है उनका एक वीडियो in दिनों सोशल मीडिया में जमकर घूम रहा है | बात है उनके एक इन्टरव्यू की जो उन्होंने एक तमिल TV को हाल ही में दिया था, इस इन्टरव्यू का एक क्लिप हर जगह चर्चा में है | इस वीडियो में उन्होंने PM मोदी के मैं भी चौकीदार अभियान से अपने को अलग करते हुए कहा कि ” मैं चौकीदार नहीं हो सकता क्योंकि मैं ब्राह्मण हूँ और ब्राह्मण चौकीदार नहीं हो सकता ये फैक्ट है ” |

इसके आगे उन्होंने कहा कि ” मैं अपना नाम ट्विटर में चौकीदार सुब्रमण्यम स्वामी नहीं करुँगा, मैं चौकीदार को काम करने की आज्ञा दूँगा और यही हर चौकीदार से सब आशा करते हैं ” |

हालाँकि जब यह मामला विपक्षी दलों में गया तो उन्होंने इसको आड़ों हाँथ लिया जिसके जबाव में स्वामी नें कहा कि ” मैं अपने ब्राह्मण वाले बयान से खुश हूँ, और इसनें राष्ट्रविरोधी ताकतों द्वारा चलाए गए ब्राह्मण विरोधी अभियान को खत्म कर दिया है ” |

इसके आगे उन्होंने कहा कि ” बढ़ते हुए हिंदुत्व के डर से लोग चिल्ला रहे हैं “