दलित नेता नें कहा हनुमान आदिवासी, सपा नेता नें कहा हनुमान गोंड़

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमाशंकर और भाजपा सांसद व दलित नेता उदितराज नें हिंदू देवता हनुमान की बताई जाति

नईदिल्ली : पवनसुत हनुमान जी 5 राज्यों में चुनाव होने से लेकर अभी भी लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं | कई पार्टी के नेताओं नें हनुमान जी की जाति-धर्म में अपना अपना ज्ञान दिया है |

हनुमान जी गोंडवाना क्षेत्र में जन्में थे, इसलिए गोंड़ थे : सपा राष्ट्रीय सचिव

यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ नें राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान हनुमान जी की जाति पर बयान दिया था कि वो आदिवासी हैं | उसके बाद से बयानों की बरसात सी आ चुकी है, अब इसका मोर्चा संभाला है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमाशंकर विद्यार्थी नें उनके अनुसार हनुमान जी गोंड़ जाति के थे |

उन्होंने 21 दिसंबर को एक बयान में कहा कि “हनुमान जी का जन्म गोंडवाना क्षेत्र में हुआ था, जिस पर गोंड़ जाति का प्रभुत्व रहता था | हनुमान जी उस क्षेत्र के राजा थे, इसलिए इसमें कोई शक नहीं कि वो गोंड़ थे ”

विज्ञान व पुरातत्व के अनुसार हनुमान मिथ व आस्था थे : भाजपा सांसद 

अब आगे ज्ञान की बारी आई तो उसमें दिल्ली से भाजपा के सांसद व दलित नेता नें भी हनुमान जी की जाति बताई | उन्होंने कहा कि विज्ञान व पुरातत्व के अनुसार जब तक कोई प्रत्यक्ष प्रमाण न मिले तब तक हनुमान जी को मिथ व आस्था ही माना जा सकता है ” |

लेकिन अपनी ही पार्टी के कई नेताओं के हनुमान जी पर दिए गए बयान पर सवाल पूंछने पर उन्होंने कहा कि हनुमान जी शहरी क्षेत्र में नहीं रहते थे वो जंगलों में निवास करते थे इसलिए उन्हें आदिवासी ही कहा जाएगा ” |