‘सुप्रीमकोर्ट के फ़ैसले का हो सम्मान, देश से खत्म होना चाहिए आरक्षण व्यवस्था’- BJP सांसद नें रखी माँग

टोंक राजस्थान : पदोन्नति में आरक्षण मामले पर राजस्थान से भाजपा सांसद जौनापुरिया नें बड़ा बयान दिया है।

जहां आज पदोन्नति में सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण वाले फैसले को लेकर भीम आर्मी सहित दलित संगठनों नें भारत बंद का आयोजन किया था।

इधर राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से BJP सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया नें कहा कि “आरक्षण का लाभ अब तक सबकों नहीं मिला है, कुछ परिवार ही आरक्षण का लाभ ले रहे हैं।”

आगे सांसद नें देश से आरक्षण ख़त्म करने की वक़ालत करते हुए कहा कि “मेरे हिसाब से देश में खत्म होना चाहिए आरक्षण खत्म।सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन होना चाहिए, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान होना चाहिए।”

जहां आज पदोन्नति में सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण वाले फैसले को लेकर भीम आर्मी सहित दलित संगठनों नें भारत बंद का आयोजन किया था।

आपको बता दें कि आज टोंक में CAA और NRC सहित आरक्षण फैसले के खिलाफ बंद का आव्हान किया गया था। जिसके कारण शहर की सभी दुकानें विरोध में बंद रहीं। मुख्य बाजार में दलित संगठनों ने रैली निकाली जहां भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों नें केंद्र सरकार को दलित व मुस्लिम विरोधी भी बताया।