‘जिहादी मानसिकता बर्बाद करना चाहती है देश, सुधीर को देशहित में दें समर्थन’- BJP सांसद रमेश बिधूड़ी

नईदिल्ली : सुधीर चौधरी पर FIR के बाद उनके समर्थन में अब BJP सांसद भी उतर आए हैं।

अभी अर्नब गोस्वामी पर कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई FIR मुद्दा थमा नहीं था कि अब सुधीर चौधरी का मुद्दा भी आ गया। जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी पर केरल पुलिस नें गैर जमानती मामला दर्ज किया है।

सुधीर चौधरी नें इसकी जानकारी देते हुए कहा कि “केरल पुलिस मेरे ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती धाराओं में FIR दर्ज की है। आरोप लगाया है कि DNA में जमीन जिहाद का मुद्दा उठाकर मैंने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।”

आगे सुधीर नें केरल पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि “मेरा सवाल- क्या भारत में जिहाद का मुद्दा उठाना गुनाह है ? जिहाद का नाम लिया तो जेल में डाल देंगे ?”

अब सुधीर चौधरी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग सुधीर समर्थन में ट्रेंड भी चल रह चला रहे हैं। यूजर्स का आरोप है कि राष्ट्रवादी आवाजों निशाना बनाकर जानबूझकर इनके खिलाफ गैर भाजपा राज्यों में मुकदमे दायर किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी नें भी पत्रकार का समर्थन किया है। बिधूड़ी नें अपने बयान में जी न्यूज को लोगों के समर्थन की अपील करते हुए कहा कि “समय रहते नही जागे तो आने वाली नश्लें हमें कोसेंगी। श्री सुधीर जी ZEE News द्वारा देशद्रोह की तरफ बढ़ने वालों को आईना दिखा रहे हैं।”

आगे उन्होंने कहा कि “आप भी जागो, जिहादी मानसिकता के लोग देश को बर्बाद करना चाह रहे हैं, देश हित में सुधीर जी को समर्थन दें मैं तो उनके साथ हूँ।” (Updated)

आपको बता दें कि इसके पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस संगठन ने न्यूज18 एंकर अमीश देवगन पर भी मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】