हरदोई (UP) : भीम आर्मी को दलित विधायक नें जातिवाद मिटाने के लिए खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि शुरुआत वो ख़ुद करें |
दरअसल पिछले दिनों देश में अंतर्जातीय विवाह को लेकर TV चैनलों से लेकर हर जगह बड़ी बड़ी बहसें हुई | ये बात उत्तरप्रदेश के बरेली से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा से हुई | साक्षी नें कथित दलित युवक से शादी की और उसके बाद घर वालों से धमकी मिलने का साजिशन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया |
इसी दौरान समाज चिंतकों नें एक जाति से दूसरी जाति में विवाह के लिए तथाकथित उच्च जाति के समाज को विलेन बनाया तो भाजपा के दलित विधायक श्याम प्रकाश नें इसमें एक नया प्रश्न दाल दिया | TV चैनलों में इन विवाहों को ताल ठोक ठोक कर समर्थन करने वाली एंकर अंजना ओम कश्यप को हरदोई से दलित विधायक नें कहा था कि “क्या जातिवाद खत्म करने के लिए भविष्य में अंजना अपनी बेटी की शादी मुझ दलित के बेटे से करेंगी ?”
ऐसा ही प्रश्न अब श्याम प्रकश नें जातिवाद के खिलाफ हमेशा लड़ने के लिए झंडा उठाने वाली भीम आर्मी पर दाग दिया |
उन्होंने एक फ़ेसबुक पोस्ट में भीम आर्मी के लोगों से पुछा कि “भीम आर्मी के मुखिया के प्रतिनिधि द्वारा जारी वीडियो में योगी जी और यूपी पुलिस को चेलेंज करना, अपने को भिंडरावाला समझने की गलत फहमी है ।”
इसके उन्होंने कहा कि “आगे भीम आर्मी के लोग जिस दिन अपनी बहन, बेटियों की शादी बाल्मीकि से करके दिखायेगे, उस दिन से मैं इनकी पूजा करने को तैयार हूं। हकीकत और दिखावे में बहुत अंतर होता है ।