भाजपा के कंडोम वाले विधायक लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

बीजेपी हाई कमान द्वारा पत्ता काटे जाने से है नाराज लड़ेंगे रामगढ सीट से निर्दलीय चुनाव

राजस्थान(अलवर) : भाजपा ने हाल ही में जारी की गई राजस्थान चुनावो की अपनी दूसरी सूचि में कई चर्चित चहरो की जमानत जब्त कर दी थी जिसके लपेटे में चर्चाओं की चादर ओढ़े बैठे ज्ञानदेव आहूजा भी आ गए थे।

दरअसल ज्ञानदेव आहूजा जी ने 2016 में कहा था की JNU कैंपस में रोजाना हजारो कंडोम व एबॉर्शन इंजेक्शन रास्तो में पड़े हुए दिख सकते है जिसके बाद विरोधियो ने विधायक जी और भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए खूब खरी खोटी सुनाई थी।



पार्टी द्वारा टिकट काटने से तमतमाए कंडोम वाले विधायक जी ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय माने के अन्य से लड़ने का मन बना लिया है। दो बार अलवर की रामगढ़ सीट से विधायकी का मजा ले रहे ज्ञानदेव जी ने कहा की वह रामजन्मभूमि, गौरक्षा व हिन्दुत्त्व के हाई प्रोफाइल थर्ड ग्रेड के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेंगे।

थर्ड ग्रेड हम इसलिए कह रहे है क्यूंकि चुनाव वह विधायकी का लड़ रहे है वो भी ‘रजेस्थान’ से और मुद्दा बना रहे राम मंदिर का, सड़क पानी बिजली मानो लुल हो गए हो।

विवादित बयान और आहूजा जी का ज्ञान दोनों भाई भाई से लगते है इससे पहले भी ज्ञानदेव आहूजा जी ने भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पर बेहद अपमानजनक शब्दों के तीर बरसाते हुए कहा था की “नेहरू पंडित नहीं थे, भला सूअर और गाय मांस खाने वाला इंसान पंडित कैसे हो सकता है”।

सायद इन्ही कारणों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने उनसे कन्नी काटते हुए इस बार उनका पत्ता काट सुखवंत सिंह को टिकट पकड़ाया है।