बलिया (UP) : भाजपा विधायक नें कहा कि आरक्षण और SC/ST के कारण जातिवाद आज भी जिंदा है ।
SC/ST एक्ट के बढ़ते दुरुपयोग पर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फ़िर मुखर होकर सामने आए हैं ।
आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह उत्तरप्रदेश के बलिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं जोकि जातिवाद पर खुलकर बात रखते हैं भले ही वह पार्टी के हित में हो या नहीं ।
आपको याद दिला दें कि दिसम्बर 2018 में मध्यप्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा की हार पर नोटा की भूमिका व सवर्णों की नाराजगी पर उन्होंने सबसे पहले खुलकर बयान दिया था कि सवर्णों की नाराज़गी के कारण भाजपा को हार मिली है । इसके अलावा उन्होंने SC/ST एक्ट के विरोध में पार्टी छोड़ने की धमकी भी दे दी थी ।
इधर फ़िर से उनका एक बयान चर्चा का विषय बन चुका है ।
दरअसल सुरेंद्र सिंह ने कहा कि “जातिवाद आज केवल SC/ST एक्ट के कारण जीवित है, यदि इस एक्ट को खत्म किया जाता है तो कोई छुआछूत नहीं होगी ।”
इसके आगे उन्होंने कहा कि “SC/ST एक्ट और आरक्षण ने जातिवाद को जीवित रखा है ।”
BJP MLA from Ballia, Surendra Singh: Casteism is alive today only because of the SC/ST Act, if this Act is repealed there will be no untouchability. SC/ST Act and reservations have kept casteism alive. (11.8.19) pic.twitter.com/dMlIP8iwbh
— ANI UP (@ANINewsUP) August 12, 2019