दलितों द्वारा राजपूतो पर किये गए हमलों पर बीजेपी की चुप्पी से हारे राजस्थान : अमर सिंह

उत्तर प्रदेश(भदोही) : आज कल भाजपा के कसीदे पढ़ रहे अमर सिंह एक बार फिर भाजपा के पक्ष में लोगो से वोट देने की अपील करते हुए नजर आये। भदोही के रजपुरा के ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा में मिशन मोदी अगेन पीएम की बैठक में शामिल होने अमर सिंह पहुंचे थे जहा उन्होंने मोदी को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री करार दिया साथ ही हाल ही में हुई तीन राज्यों में बीजेपी की हार पर भी हार के कारण गिनाये।

उन्होंने कहा एमपी में पड़े 6 लाख नोटा की वजह से सिर्फ बीजेपी हारी है जिसको उन्होंने एससी एसटी एक्ट से जोड़ दिया, अमर सिंह ने कहा की एमपी व राजस्थान दोनों में लोग एससी एसटी एक्ट के बेजा इस्तेमाल से परेशान है जिसपर ध्यान देने की जरुरत है।


वही अमर सिंह ने दोहराया की राजस्थान में आनंदपाल फर्जी एनकाउंटर और लगातार दलितों के द्वारा राजपूतो पर किये गए हमलो की वजह से बीजेपी को करारी हाल झेलनी पड़ गयी है।

साथ ही उन्होंने मुलायम सिंह को भी आड़े हाथो लेते हुए कहा की ” मुलायम सिंह यादव भी बहुत सयाने हैं। वे भीड़ देख कर किधर भी जा सकते हैं, जैसा कि उन्होंने शिवपाल यादव के कार्यक्रम में किया। कहा कि मैं उन्हें करीब से जानता हूं वे अपने बेटे के आगे किसी को आगे नहीं आने देंगे।”

साथ ही मजे लेते हुए उन्होंने कहा की अब उन्हें अपने छोटे बेटे प्रतिक के बारे में भी कुछ सोचना चाहिए ।


महागठबंधन के सवाल पर अमर सिंह ने कहा की यह 2019 में पूरी तरह फ्लॉप हुआ है और हर कोई इस गाडी का इंजन बनना चाह रहा है, मायावती अलग प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रही है और अखिलेश सभी डिब्बों को अपने पास रखना चाहते है।

अब देखना यह होगा की अमर सिंह की सलाह पर बीजेपी कितना कार्य करती है और सवर्णो की नाराजगी दूर करने के लिए क्या कदम उठाती है।