जहाँ बताई थी हनुमान कि जाति, वहाँ 26 हजार वोट से हारी भाजपा

दलितों को रिझाने कि सोशल इंजीनियरिंग हुई फ़ैल, स्वर्णो को भी कर बैठे गुस्सा

राजस्थान(अलवर) : योगी आदित्यनाथ के हनुमान जी कि जाति को दलित बताने का सिक्का चुनावी नतीजों में खोटा निकल गया। जी हाँ जिस अलवर ग्रामीण विधानसभा सीट से उत्तर प्रदेश के सीएम ने रैली कर कहा था कि हनुमान जी दलित जाति से सम्बन्ध रखते है उसी सीट से भाजपा प्रत्याशी 26 हजार से अधिक वोटो से हारा है।

दलित जाति बताये जाने के पीछे बीजेपी कि दलित वोट साधने कि रणनीति बताई जा रही है लगातार दलितों को रिझाने के चक्कर में बीजेपी से उसका कोर वोट बैंक भी मुँह बिचकाता नजर आ रहा है।


हनुमान जी कि जाति बताये जाने के बाद से योगी के इस बयान को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था वही विपक्षी दल ने इसे ओछी राजनीती करार दिया था।

अलवर कि इस विधानसभा सीट पर बीजेपी के जयराम जाटव को कांग्रेस के टीकाराम ने 26477 वोटो से धूल चटा दी है । इसके अलावा योगी ने तिजारा में भी सभा कि थी जहा भाजपा तीसरे नंबर पर आयी है और वही थंगाजी में चौथे स्थान पर रहकर बीजेपी प्रत्याशी को संतोष करना पड़ा।