BJP नें दिल्ली में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं दी सीट, कांग्रेस के 4 तो आप के 5 प्रत्याशी मुस्लिम !

नईदिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीनों प्रमुख दलों नें अपने लगभग उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि ‘आप’ नें दिल्ली में पहली लिस्ट जारी कर 27 में से 21 उम्मीदवार मुस्लिम वर्ग के उतारे हैं। जोकि पूरी तरह से फ़र्जी थी और भ्रामक प्रचार था।
हालांकि वास्तविक रूप में सभी जाति व धर्म के समान प्रतिनिधित्व को देखते हुए आप नें 70 में से 5 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से उतारे हैं।
Delhi Assembly Polls 2020
उधर मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा नें 70 में से सभी 67 सीटों पर अपनी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं बाकी 3 में से 2 सीट JDU के लिए व 1 सीट LJP के लिए छोड़ी गई है। भाजपा की दोनों सूची में कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है।
वहीं कांग्रेस की 70 में से 61 सीटों के उम्मीदवारों की सूची में कुल 4 सीटें मुस्लिम वर्ग को दी गई हैं। कांग्रेस दिल्ली में RJD के साथ भी 4 सीटों पर गठबंधन की है जिसमें RJD नें अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इस 4 उम्मीदवार की सूची में एक उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से हैं।