बंगाल: मंदिर के पंडित की हत्या, नवरात्र में 4 दिन 8 हत्याएं मीडिया नें दबाई ख़बर !

बंगाल : नादिया जिले में नवमी की पूजा कर वापस आ रहे मंदिर के पंडित की भी हत्या कर दी गई।

समाचार रिपोर्टों के अनुसार, दुर्गा पूजा की नवमी की रस्में पूरी करने के बाद सोमवार को पुजारी सुप्रियो बनर्जी लापता हो गए थे। उसके परिवार के सदस्यों की खोजबीन के बाद, पीड़ित का स्कूटर पास के गाँव में पाया गया। गुरुवार को उनका शव पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के एक तालाब से मिला था।

पश्चिम बंगाल BJP नें भी इस घटना को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जनकारी दी है। और गम्भीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि ये BJP-RSS से जुड़े सदस्यों की 4 दिनों के भीतर 8 वीं हत्या है।

BJP नें बंगाल सरकार पर कानून व्यवस्था का सवाल उठाते हुए कहा कि “नादिया के एक हिंदू पुजारी और भाजपा कार्यकर्ता सुप्रियो बनर्जी की निर्मम हत्या कर दी गई। पिछले 4 दिनों में अब सिर्फ 8 लोगों की हत्या कर दी गई है। पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था अब एक मजाक है। इन हत्याओं के तथाकथित उदारवादी मूक दर्शक क्यों हैं ? शहीद नं 81”

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में आरएसएस कार्यकर्ता बंधू प्रकाश पाल अपनी गर्भवती पत्नी और आठ साल के बच्चे के साथ बुधवार को मार दिए गए। इसके चलते गुरुवार को भाजपा और आरएसएस ने विरोध मार्च निकाला। खबरों के मुताबिक, RSS और BJP ने आरोप लगाया है कि TMC के शासन में दोषियों को दिए गए फ्री-हैंड की वजह से उनके परिवार के साथ कार्यकर्ता मारे गए।
उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए।

नादिया के एक हिंदू पुजारी और भाजपा कार्यकर्ता सुप्रियो बनर्जी की निर्मम हत्या कर दी गई। पिछले 4 दिनों में अब सिर्फ 8 लोगों की हत्या कर दी गई है। पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था अब एक मजाक है। इन उदार हत्याओं के तथाकथित उदारवादी मूक दर्शक क्यों हैं? शहीद नं। 81.

हालांकि कई BJP नेताओं व समर्थकों के आरोपों की मानें तो बंगाल में उनके सदस्यों की हत्या को मीडिया भी दबा रहा है जबकि BJP शासित राज्यों में एक छोटी सी घटना पर मीडिया बवाल खड़ा कर देता है।
हालांकि ज़्यादा तर बड़े मीडिया नें बंगाल की घटनाएं पर कोई ख़ास रिपोर्ट नहीं दी है अपवाद छोड़ दिया जाए।